Hair Growth: करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए, जिससे बाल घने और मजबूत बने

बालों के लिए करी पत्ता:

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए: करी पत्ता बालो की हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। यह बालो के लिए अदभुत प्राकृतिक उपाएं है।बालो में कुछ चीज करी पत्ता के साथ मिला कर लगाने से बालो की ग्रोथ अच्छी होती है।करी पत्ता में कर ऐसे पोषक तत्व होते है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है जैसे कि विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन, कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट पाई जाते है।जिससे बाल लंबे खुबसूरत घने होते है ।बालो की देख भाल करने के लिए कई नुक्स अपनाया जाता है। घरेलू नुक्स जो होता है यह बालो को मजबूत बनाता है। और बालो का टूटना और झड़ना कम होता है।बालो को चमक और स्वाथ्य बनाता है। आइए जानते है कि Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए
Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

कैसे करे इस्तेमाल :

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

1– करी पत्ता और आंवला

Hair Growth: करी पत्ता और आंवला का पेस्ट बनाने के लिए, एक कटोरी ले फिर आप करी पत्ता और आंवला को बारीक पीस लेना होगा।फिर इसको और बॉयल में निकल कर अच्छे से मिक्स कर ले ।फिर, इसे बालों में अच्छे से लगाएं और आधे घंटे तक रखें, और फिर माइल्ड शैम्पू से अच्छे से धोएं। यह आपके बालों को मजबूती और चमक देने में मदद कर सकता है। अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार लगा सकते है।ध्यान रहे कि आपको इसे एलर्जी है तो इस मिश्रण को लगाने से फल एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए
Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

आंवला और करी पत्ता लगाने के फायदे:

1– इसका प्रयोग करने से बालो में मजबूती प्रदान करता है।और फ्रीजी बालो से छुटकारा मिलता है।

2–बालों को हेल्दी रखने में और बालो को टूटने से बचाने के लिए यह जादुई की तरह काम करता है।

3– इस मिश्रण के इस्तेमाल से बालो में जान आती है और बाल में चमक आता है।

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए
Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

करी पत्ता और नारियल तेल–

एक पतीले में नारियल तेल ले उसके बाद उसे धीमी आंच पर रख दे फिर सुखी हुए करी पत्ता को डाल कर धीमी आंच पर 15 से 20 में तक पकने दे और बीच बीच में हिलाते हुए धीमी आंच पर छोड़ दे। गैस को बंद कर दे फिर उसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दे।जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो तो इस छान ले ।फिर इसे बालों में लगा। आप इस हफ्ते में 2 से 3 बार प्रयोग कर सकते हैं।

करी पत्ता और नारियल तेल लगाने के फायदे:

1– इसे लगाने से बालो में जान आती है और हेल्दी बनाता है। और बालो में प्रोटीन को बनाए रखता है। यह बालो में पोषक और नमी प्रदान करता है।

2–बालो में करी पत्ता और नारियल तेल एक साथ लगाने से बालो का विकास होता है।

3–इसे लगाने से बालो में रूसी जैसी समस्या से छुटकारा मिलता हैं। यह बालो को मुलायम और चमकदार बनाता है।

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए
Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

करी पत्ता और मेथी दाना

इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच मेथी दाना का पाउडर और बारीक पीसी हुए करी पत्ता का पेस्ट एक बॉयल में लेकर दोनों को अच्छा सा पेस्ट बना लें ।फिर अपने बालो में अच्छे से अप्लाई करे। फिर 30 मिनट तक छोड़ दे फिर इसे नॉर्मल पानी अपने बालो को अच्छी तरीके से धूल ले। आप इस सप्ताह में 2 बार लगा सकते है| उम्मीद है आपको Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए इसका जवाब मिल गया होगा |

Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए
Hair Growth के लिए करी पत्ता में मिला कर क्या लगाए

करी पत्ता और मेथी लगाने के फायदे:

1– करी पत्ता और मेथी दाना लगाने से बालो में अच्छी ग्रोथ आती है।

2–नियमित रूप से इसे बालो में लगाने से रूसी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

3–इसे लगाने से बालो को सफेद होनी की समस्याओ को कुछ दिनों में दूर कर सकता हैं।

4–यह बालो की झड़ने की समस्याओं को भी करी पाता और मेथी दाना दूर करता है।

5– मेथी दाना और करी पत्ता में कंडीशनिंग गुण होते है जो बालो को सुधारने में मदद करता है।

6– सिर की स्कैल्प में होने वाली एलर्जी को दूर कर बालो की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Disclaimer इस लेख में जो भी बताया गया है यह सिर्फ सामान्य जानकारी है इस जानकारी का सिद्ध होने का दवा dailybuzzs.com नहीं करता है इस जानकारी को उपयोग करने से पहले आप अपने चिकित्सक से जरूर से परामर्श लें धन्यवाद |

Leave a Comment